Skip to main content

लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थानीय परीक्षा अब 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी

आरएनई, बीकानेर। 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र 2023-24 की स्थानीय परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को आदेश जारी किये हैं। संशोधित तिथि के अनुसार स्थानीय परीक्षा अब 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी। पहले ये परीक्षा 8 अप्रैल से 25 अप्रैल के मध्य होनी थी।

इसके अलावा आगामी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ करने एवं परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि में भी परिवर्तन किया गया है। अब प्रवेश प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी। जबकि पूर्व में ये 27 अप्रैल से आरम्भ होनी थी। इसी तरह परीक्षा परिणाम भी अब 30 अप्रैल के बजाय 7 मई को जारी किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम बाद में जारी किया जायेगा।