Movie prime

शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर हिजाब पर बैन को लेकर अनशन कर रही तंजीम ने तोड़ा अनशन

 
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।  राजस्थान के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर पाबंदी को लेकर बहस छिड़ गई है। हिजाब पर बैन की मांग को लेकर अनशन कर रही तंजिम मेरानी ने अनशन तोड़ दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और भाजपा विधायक गोपाल शर्मा की समझाईश के बाद तंजिम ने अनशन तोड़ने का फैसला लिया। बता दें कि यह युवती पिछले 5 दिनों से जयपुर के शिप्रा पथ थाने के सामने मैदान में अनशन पर बैठी थी। इस 20 वर्षीय तिरंगा गर्ल तंजीम मेरानी को अनशन के चलते कई धमकियां भी मिली। यहां तक कि अनशन से नाराज लोगों ने उन पर तेजाब डालने तक की चेतावनी दी गई। इससे पहले उनके खिलाफ कई फतवे भी जारी हुए है। शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर हिजाब पर बैन को लेकर अनशन कर रही तंजीम ने तोड़ा अनशन शिक्षा मंत्री ने मांगे मानी 5 फरवरी को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ विधायक गोपाल शर्मा अनशन स्थल पहुंचे और तंजीम को जूस पिलाकर उसका अनशन तुड़वाया। साथ ही तंजीम के पिता आमिर मेरानी को उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने और राजस्थान में जल्द लागू करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में स्कूलों की पोशाक तय है, सभी छात्र-छात्राएं यूनिफॉर्म में ही पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। अगर कहीं इसका उल्लंघन हुआ मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर हिजाब पर बैन को लेकर अनशन कर रही तंजीम ने तोड़ा अनशन मंत्री परिषद की बैठक में रखें प्रस्ताव दिलावर ने जोर दिया कि स्कूल के लिए पहले से यूनिफॉर्म लागू किया हुआ है, बाकी समान नागरिक संहिता के लिए मंत्री परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखने और नागरिकता संशोधन कानून केंद्र सरकार की योजनानुसार लागू करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा की राजस्थान सरकार के वरिष्ठतम कैबिनेट मंत्री ने मंत्री ने तंजीम को जो आश्वासन दिया है वे जरूर पूरे होंगे। बहन तंजीम की हिम्मत सराहनीय है और ये देश की युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श के रूप में है। शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर हिजाब पर बैन को लेकर अनशन कर रही तंजीम ने तोड़ा अनशन शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर हिजाब पर बैन को लेकर अनशन कर रही तंजीम ने तोड़ा अनशन