शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए सुरक्षा के लिए आदेश, इस तारीख तक जमा कराने होंगे दस्तावेज
RNE, NETWORK.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चौमूं में हुए हादसे को गम्भीरता से लेते हुए संख्त कार्यवाई के आदेश दिए हैं।
विदित रहे कि शुक्रवार को जयपुर – सीकर हाईवे पर भोजवाला कट के पास शुक्रवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही एक इंस्टिट्यूट की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिसे रोकने के लिए ड्राइवर ने भोजवाला कट के पास निर्माणाधीन पुलिया की रपट पर उतार दिया। इस दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई और 9 बच्चे घायल हो गए थे।
मंत्री दिलावर ने प्रदेश के सभी निजी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में संचालित बाल वाहिनी के परमिट की जांच करने के आदेश दिए हैं। मंत्री ने ये आदेश आयुक्त परिवहन विभाग को दिए हैं।
आदेश के अनुसार राज्य में संचालित सभी निजी स्कूल, कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के आवागमन हेतु उपयोग में ली जा रही समस्त बस, टेम्पो, टैक्सी, बाल वाहिनी आदि के परमिट फिटनेस की वैद्यता की जांच अभियान चलाकर अविलंब करना सुनिश्चित किया जाये तथा अनफिट वाहनों के विरुद्ध विधि अनुकूल कार्यवाई की जाये।
दस्तावेज 1 जनवरी तक जमा करायें
शिक्षा मंत्री ने आदेश दिए हैं कि विद्यार्थियों के आवागमन के लिए उपयोग में ली जा रही समस्त तरह की बसों, टेम्पो, टैक्सी, बाल वाहिनी आदि के परमिट फिटनेस की वैद्यता के कागजात सम्बंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 1 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करायें।