Skip to main content

शिक्षा मंत्री ने थर्ड ग्रेड टीचर के तबादले की बात को नकारा, साफ कहा, तबादले का इंतजार करना गलत है, नहीं होंगे तबादले

RNE Network.

तबादले की आस रखने वाले थर्ड ग्रेड टीचर को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निराश किया है। उनका कहना है कि थर्ड ग्रेड टीचर के तबादले नहीं होंगे, उनका तबादले का इंतजार गलत है।कल बाड़मेर के दौरे पर थे शिक्षा मंत्री दिलावर। वहां गादान ग्राम पंचायत के भवन का लोकार्पण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि थर्ड ग्रेड टीचर यदि तबादले का इंतजार कर रहे हैं तो वे गलत है। जिस जिले में उनको जहां नोकरी मिली है, वहीं पर रहना होता है। क्योंकि थर्ड ग्रेड टीचर का जिले से बाहर ट्रांसफर नहीं होता है। अंग्रेजी स्कूलों के भविष्य पर जब उनसे पूछा गया तो वे बोले, कांग्रेस ने शिक्षा का बंटाधार कर दिया।