Skip to main content

शिक्षक संघ शेखावत, राष्ट्रीय का प्रतिनिधिमंडल मिला

RNE Bikaner.

बीकानेर के प्रभारी एवं राजस्थान के शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल के बीकानेर दौरे पर शिक्षकों ने सचिव से मिलकर अपनी जरूरतें-मांगें बताई, ज्ञापन दिया।

रवि आचार्य की अगुवाई में मिले “राष्ट्रीय” के प्रतिनिधि : 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बीकानेर का शिष्टमण्डल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य के नेतृत्व में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल से बीकानेर प्रवास पर मिला एवं ज्ञापन देकर चर्चा की।

जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि वार्ता में पदाधिकारियों ने अवगत करवाया कि पदोन्नति उपरांत प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों का समायोजन नहीं होने, न्यायालय के नाम पर अन्य रिव्यु डीपीसी अथवा सामान्य डीपीसी करवाने की कार्यवाही नहीं होने से एमएसीपी / एसीपी स्वीकृति में अधिक समय लगने, अवकाश प्रकरणी का निस्तारण नही होने, नोशनल लाभ के प्रकरणों के लम्बित रहने, 30 वर्ष से अधिक के सम्पूर्ण सेवाकाल में एक भी पदोन्नति नहीं मिलने से काफी रोष व्याप्त है जिसे दूर किया जाना चाहिए।

संगठन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने चर्चा के दौरान सुझाय दिया कि अवकाश प्रकरणों का निस्तारण विशेष शिविर लगाते हुए सूचीबद्ध कर निस्तारण करने, 120 दिन का परीवीक्षाकाल अवधि के अवकाश स्वीकृति अधिकार निदेशालय को देने, ०१ वर्ष के न्यून परीक्षा परिणाम की स्थिति में शिथिलन देने, नोशनल लाभ के प्रकरणों का निस्तारण करवाने, एमएसीपी / एसीपी स्वीकृति में आ रही बाधाओं के लिए जबाबदेही तय करवाते हुए समरया समाधान करवाया जाय तथा साथ ही एसीआर की अनुउपलब्द्धता की स्थिति में सेवा सन्तोषजनक प्रमाण पत्र अथवा निरन्तर सेवा प्रमाण पत्र के आधार पर मानने का सुझाव भी दिया गया।

सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि आगामी 15 दिवस में न्यायालय में लम्बित पदोन्नति एवं पदस्थापन की प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु विभागीय पक्ष रखने का प्रयास किया जा रहा है। शेष सामान्य डीपीसी प्रक्रिया आगामी एक माह में करवाने, नवकमोन्नत विद्यालयों में वित विभाग से पदो की वित्तीय स्वीकृति प्रक्रिया दीपावली से पूर्व पूर्ण कर लिये जाने, नोशनल लाभ के प्रकरणो का परीक्षण कर सामान्य आदेश जारी करने, एक समान प्रकृति के प्रकरणों में समान आदेश जारी कर वाद संख्या कम करने, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन पदो की स्वीकृति के साथ ही करवाने के साथ साथ सम्पूर्ण सेवाकाल में शिक्षकों को न्यूनतम एक पदोन्नति मिल जाय इस मोंग का परीक्षण करवाकर कार्यवाही करवाने हेतु आश्वस्त किया।

वार्ता में नरेन्द्र आचार्य, अशोक अग्रवाल, महेश छीपा, विकास पंवार, मौहम्मद फैजल सुरेश खेशवानी, विजयसिंह, सुभाष सोनी, रवि आचार्य, सुरेश व्यास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाटी-भंवरिया की अगुवाई में “शेखावत” के प्रतिनिधि मिले : 

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा बीकानेर का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी एवं जिला मंत्री महेंद्र पाल भंवरिया के नेतृत्व में सचिव कृष्ण कुणाल से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लंबे समय से शिक्षकों की विभिन्न मांगें रखी। इनमें खासतौर पर पिछले 4 वर्षों से बकाया डीपीसी, 3828 नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद स्वीकृत कर वित्तीय स्वीकृति जारी करने, पारदर्शी एवं निष्पक्ष स्थानान्तरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण करने, गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्णतः मुक्त करने आदि मांगें शामिल हैं।

इसके साथ ही नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अधिशेष शिक्षकों का समायोजन किया जावे, शिक्षा विभाग के सभी संवर्गों में नवनियुक्ति, डीपीसी, समायोजन आदि में पदस्थापन काउंसलिंग द्वारा ही किए जावे सहित विभिन्न मुद्दे रखे। जिला मंत्री भंवरिया ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी, जिला मंत्री महेंद्र पाल भंवरिया, शिक्षक नेता शिव शंकर गोदारा, भंवर सांगवा, राजेश तरड़, नगर अध्यक्ष मनीष ठाकुर, नगर मंत्री देवेन्द्र जाखड़, देहात मंत्री सोहन कुकणा, राजेन्द्र भार्गव आदि शामिल रहे।