Movie prime

प्रदेश के 84 सीनियर स्कूलों में 99 नये विषय खोले गए, राज्य सरकार ने बजट में इनकी घोषणा की थी, निदेशक ने आदेश जारी किए

 

RNE Bikaner.

राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025- 26 तहत प्रदेश के 84 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 99 अतिरिक्त विषय खोलने की स्वीकृति जारी की गई है। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
 

शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह सभी विषय:
 

सत्र 2025- 26 से नियमित रूप से शुरू किए जाएंगे। इन विषयों के लिए शिक्षकों के पदों का आवंटन अलग से किया जायेगा। 
 

नई स्वीकृति के तहत जिन स्कूलों में यह विषय शुरू किए जा रहे है, वहां कक्षा 11 की भी शुरुआत की जा सकेगी। इससे छात्र - छात्राओं को अपने ही क्षेत्र में विस्तृत विषय चयन का लाभ मिलेगा और स्कूलों की शैक्षणिक दक्षता में भी इजाफा होगा।