Movie prime

प्रतिनियुक्ति पर चल रहे कार्मिकों को लेकर होगा बड़ा निर्णय, शिक्षा विभाग ने संयुक्त निदेशकों से ऐसे कार्मिकों की सूची मांगी

 

RNE Bikaner.

शिक्षा विभाग एक बार फिर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे कार्मिकों को लेकर गम्भीर हुआ है। इनकी प्रतिनियुक्ति को समाप्त करने की तैयारी की जा रही है।
 

शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से प्रतिनियुक्ति की रिपोर्ट मांगी है। सभी संयुक्त निदेशकों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के कई कार्मिक जिला कलेक्टर कार्यालय, चुनाव कार्यालय, उप खण्ड अधिकारी कार्यालय तथा अन्य विभागों के कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति एवं कार्यव्यवस्थार्थ कार्यरत है। इससे विभाग का शिक्षण कार्य एवं अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है।
 

संयुक्त निदेशकों को पाबंद किया गया है कि उनके क्षेत्र के अधीन सभी कार्यालयों से ऐसे सभी प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों की सूची तीन दिनों में मुख्यालय भेजे। इसमें कार्मिक का पद, किसके आदेश से प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया, किस स्थान पर तथा किस तिथि को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया, इसकी जानकारी मांगी है।