बीकानेर की कृति गोयल की एक वीडियो ने बदल दी जिंदगी, अमेरिका की कंपनी में बनी इंजीनियर
Sucess Ctory : जिंदगी में हर किसी को कुछ ने कुछ बनने का लक्ष्य होता है, लेकिन अगर उसको लग्न से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसे लोग दूसरे लिए प्रेरणादायक बन जाते है। राजस्थान के बीकानेर की कृति गोयल भी अपने कठोर परिश्रम से दूसरे के लिए उदाहरण बन गई।
जहां पर कृति गोयल ने अपनी कठोर निर्णय के बल पर अमेरिका की टॉप टेक कंपनी में AI इंजीनियर काम कर रही है। जहां पर अमेरिका में रहते हुए लाखों रुपये का पैकेज ले ली है। हालांकि कृति गोयल की जिंदगी में बदलाव एक वीडियो ने कर दिया। कृति को गोयल को AI इंजीनियर की कोई जानकारी नहीं थी और वह डाक्टर बनना चाहती थी, लेकिन जैसे ही उसके किसी जानकार ने उसके पास वीडियो को भेजा तो उससे प्रभावित हो गई।
इसके बाद उन्होंने मन बना लिया कि अब इसी क्षेत्र में काम करना है। अब वह अमेरिका की बड़ी टेक कंपनी फाउंडेशन मॉडल मेन फ्रेमवर्क टीम का मुख्य हिस्सा है। कृति गोयल का कंपनी में काम ऐसा कोड लिखना है जो सॉफ्टवेयर को नए, अनदेखे डेटा से सीखने और उसमें से पैटर्न निकालने में सक्षम बनाता है। यह काम मशीन लर्निंग की दुनिया में बेहद अहम है। उन्होंने सफलता के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं।
वीडियो को देखकर बनाया प्लान
कृति गोयल का कहना है कि उसको मेडिकल लाइन में जाना था, लेकिन उनके किसी जानकार वीडिया दिखाया। इस वीडियो में Code.org का था। जिसमें मार्क ज़ुकरबर्ग, बिल गेट्स, और अन्य टेक्नोलॉजी लीजेंड्स थे। वीडियो में मैसेज था कि कोडिंग किसी भी आइडिया को प्रोडक्ट में बदलने का सबसे तेज तरीका है।
इंटर्नशिप के दौरान ही मिल गई नौकरी
कृति गोयल ने AI इंजीनियर कंपनी में भारत में इंटर्नशिप से की गई। जहां से काम अच्छा होता था, लेकिन सभी निर्णय अमेरिका से लिए जाते थे। इसलिए कृति गोयल ने मन बनाया कि अब अमेरिका में हेड क्वार्टर पर ही जाकर काम करना है।जहां पर अमेरिका जाने के लिए दो ही तरीके थे। या तो AI इंजीनियर कंपनी उसको ट्रांसफर करके अमेरिका बुला ले या किसी दूसरे तरीके से अमेरिका जाए।
इसलिए अमेरिका जाने के लिए अमेरिका से दूसरी मास्टर डिग्री करने के लिए चली गई। वहां पर मास्टर डिग्री करने के बाद उसने पुराने मैनेजर के से संपर्क किया। इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स इन-हाउस टीमों को बीच काम किया और वहां पर पहचान बनाई। अब वह अमेरिका की कंपनी में फुल-टाइम रोल पर काम कर रही है।