Movie prime

क्लैट 2026 के लिए आवेदन शेड्यूल जारी, विधि विवि में प्रवेश के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक होंगे

 

RNE Network.

देश भर के प्रमुख विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह सूचना उपयोगी है। इन विद्यार्थियों से विवि में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए है। आवेदन करने के इंतजार में बड़ी संख्या में छात्र थे। अब आवेदन का शेड्यूल जारी हो गया है।
 

देशभर के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ( क्लैट ) 2026 के लिए आवेदन एक अगस्त से 31 अक्टूबर तक किये जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 7 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी। इसके जरिये 5 वर्षीय स्नातक विधि और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, दोनों में प्रवेश दिया जायेगा।