Movie prime

Basic PG College : प्री-एग्जाम मैराथन में मॉक टेस्ट, प्रश्नोत्तर के साथ एग्जाम टिप्स और ट्रिक्स सिखाई जाएंगी

 

मधु आचार्य 'आशावादी'

बेसिक पीजी कॉलेज में प्री-एग्जाम मैराथन शुरू RNE Bikaner. बेसिक पीजी महाविद्यालय ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘‘प्री-एग्जाम मैराथन’’ कक्षाओं की शुरुआत की है Basic PG College : प्री-एग्जाम मैराथन में मॉक टेस्ट, प्रश्नोत्तर के साथ एग्जाम टिप्स और ट्रिक्स सिखाई जाएंगी यह विशेष पहल छात्रों की परीक्षा तैयारी को मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न विषयों पर केंद्रित गहन अध्ययन सत्र, मॉक टेस्ट, प्रश्नोत्तर सत्र और विषय-विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन शामिल है। Basic PG College : प्री-एग्जाम मैराथन में मॉक टेस्ट, प्रश्नोत्तर के साथ एग्जाम टिप्स और ट्रिक्स सिखाई जाएंगी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि यह मैराथन कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और परीक्षा के तनाव को कम करने में सहायक होगा। इन कक्षाओं के अंतर्गत छात्रों को विषय-विशेषज्ञों द्वारा टिप्स और ट्रिक्स सिखाई जाएंगी, जिससे वे परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकें। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय के विषय व्याख्याताओं द्वारा विशेष संक्षिप्त पाठ्यक्रम (क्रेस कोर्स) भी तैयार किया है, जो छात्रों को महत्वपूर्ण टॉपिक्स को दोहराने में मदद करेगा। Basic PG College : प्री-एग्जाम मैराथन में मॉक टेस्ट, प्रश्नोत्तर के साथ एग्जाम टिप्स और ट्रिक्स सिखाई जाएंगी प्री-एग्जाम मैराथन के अंतर्गत डॉ. रविन्द्र मंगल पूर्व-संयोजक, भौतिक विज्ञान, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं पूर्व-प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, नोखा एवं डॉ. राजाराम, एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा विशेषज्ञों के रूप में भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। डॉ. मंगल द्वारा छात्रों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण अवधारणाओं, सूत्रों और समस्याओं के हल करने की तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया गया। डॉ. रविन्द्र मंगल ने छात्रों को परीक्षा के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने की सलाह देते हुए कहा कि भौतिकी केवल रटने का विषय नहीं, बल्कि इसे समझने और अभ्यास करने का विषय है। डॉ. रविन्द्र मंगल ने न केवल महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहन व्याख्यान दिया बल्कि छात्रों को कठिन प्रश्नों को हल करने की रणनीतियाँ बताईं और कम समय में उत्तर लिखने की कला भी सिखाई। Basic PG College : प्री-एग्जाम मैराथन में मॉक टेस्ट, प्रश्नोत्तर के साथ एग्जाम टिप्स और ट्रिक्स सिखाई जाएंगी महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि परीक्षा की सफलता का मूलमंत्र है नियमित अध्ययन, सही रणनीति और आत्मविश्वास। इस प्री-एग्जाम मैराथन का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम को दोहराना ही नहीं, बल्कि छात्रों को परीक्षा के प्रति मानसिक रूप से तैयार करना भी है। Basic PG College : प्री-एग्जाम मैराथन में मॉक टेस्ट, प्रश्नोत्तर के साथ एग्जाम टिप्स और ट्रिक्स सिखाई जाएंगी व्यास ने कहा कि इन कक्षाओं का लाभ लेकर छात्रों ने अपनी शंकाओं का समाधान किया और विषय में अपनी पकड़ मजबूत की। छात्रों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कक्षाएं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और परीक्षा की तैयारी को आसान बनाती हैं। यह पहल छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति में सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।