भारत विकास परिषद ने 'गुरु वंदन छात्र अभिनंदन' कार्यक्रम का आयोजन किया
Sep 20, 2025, 16:52 IST
RNE BIKANER .
भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज अधिशा अकादमी विद्यालय, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि समर्पित गुरु ही सुदृढ़ देश के निर्माता हैं अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के अनुसार गुरु ज्ञान से ही जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती है ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
कोमलदीप और खुशबू ओझा ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
अधिशा अकादमी विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव के अनुसार कार्यक्रम में 22 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों के रूप में पल्लवी रतावा, अंजू शर्मा, नृत्य शिक्षिका पूजा सेन, राखी कौशिक, मनीषा प्रजापत, पिंकी वर्मा, ज्योति सिंह,मनोज बाना, राजेश प्रजापत, सुमित्रा मीणा आदि गुरुओं का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
विशेष प्रतिभा सम्मान में श्री विनोद सैन पुत्र श्री ईदराज जी सैन का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर अधिशा अकादमी विद्यालय सचिव श्रीमती अमिता यादव ने बीकाणा इकाई के सदस्यों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ अभिनंदन किया ।
संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन ज्योति सिंह के द्वारा किया गया ।