Movie prime

बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस

 
RNE Network राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्व अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी के 111 पदों पर 2022 में निकली भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी कर बताया है कि 14.05.02023 को हुई इस भर्ती परीक्षा में बीकानेर जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में यह शिकायत दर्ज हुई थी की कुछ परीक्षा केंद्रों में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के द्वारा नकल हुई है। बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस इस संबंध में पुलिस द्वारा गहन जांच करने के बाद तथ्य सही पाए गए और दस्तावेज सत्यापन में शामिल 311 अभ्यर्थियों में संधिग्धता पाए जाने जाने पर आयोग ने भर्ती को निरस्त कर जल्द ही पुनः परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि यह भर्ती परीक्षा दिनांक 14 मई 2023 को करवाई गई थी जिसमें कुल 1,96,483 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस बड़ी खबर : 111 पदों पर निकली ईओ, आरओ परीक्षा रद्द, आरपीएससी ने जारी किया नोटिस