बड़ी खबर : 18 दिन बाद पटवारियों का धरना समाप्त, काम पर लौटे
Jan 31, 2025, 16:07 IST
RNE, State Bureau. राजस्थान के पटवारियों ने 18 दिन बाद अपना धरना समाप्त कर दिया है। राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर गिरदावरी एप में संशोधन, लंबित डी. पी.सी को पूरा करना, पदोन्नति में कोटा बढ़ाना सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर 13 जनवरी से हड़ताल पर थे।
पटवारियों के हड़ताल पर जाने से पिछले कई दिनों से विभागीय कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आज सरकार और पटवार संघ के पदाधिकारियों बीच वार्ता सफल रही और पटवार संघ ने धरना समाप्त करने का फ़ैसला लिया है।




