Movie prime

Bikaner : नाल गांव के बाद अब गजनेर के स्कूल में टोना-टोटका!

 
RNE Bikaner. "स्कूल में प्रिंसिपल का ऑफिस। ताले के ऊपर लिपटा लाल कपड़ा। गेट के थी आगे हांडी। हांडी पर लाल कपड़ा। https://youtube.com/shorts/N5gQIZ0G-34?feature=share उसके ऊपर नारियल और इसके इर्द-गिर्द राख से बना बॉर्डर।" यह दृश्य है बीकानेर जिले के गजनेर गांव स्थित सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल रूम के सामने का। Bikaner : नाल गांव के बाद अब गजनेर के स्कूल में टोना-टोटका! यह कमोबेश ठीक वैसा ही है जैसा दो दिन पहले इससे सटते गांव नाल बड़ी के स्कूल में दिखा था। लगातार दो स्कूलों में हुई एक जैसी इन घटनाओं को देखकर अब यह आशंका बलवती हो गई है कि कोई है, जो बीकानेर के स्कूलों में अंधविश्वास के बूते डर का माहौल बनाना चाहता है। https://youtube.com/shorts/oG_YjDdCmdM?si=FT7f76KFqlw7_Nsf वह कौन है और ऐसा क्यों चाहता है, यह अब गंभीरता से जांच का विषय बन गया है। Bikaner : नाल गांव के बाद अब गजनेर के स्कूल में टोना-टोटका! दरअसल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजनेर में सुबह जब स्टाफ पहुंचा तो प्रिंसिपल ऑफिस के सामने यह टोना टोटका दिखा। किसी ने दरवाजा नहीं खोला। गांव के लोगों और पुलिस को सूचना दी। Bikaner : नाल गांव के बाद अब गजनेर के स्कूल में टोना-टोटका!   ऐसे में मौके पर एएसआई भगवानराम, सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार आदि पहुंचे। जेठा राम ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया। Bikaner : नाल गांव के बाद अब गजनेर के स्कूल में टोना-टोटका! कहा, लगता है कोई व्यक्ति गांव व विद्यालय का माहौल खराब कर डर पैदा करना चाहता है। गौरतलब है कि इससे पहले नाल गांव में भी लगभग ऐसा ही टोटका देखने को मिला था।
यह भी पढ़े :  https://rudranewsexpress.in/staff-got-scared-after-seeing-sorcery-in-this-school-of-bikaner-children-called-police-in-the-field/ Bikaner : नाल गांव के बाद अब गजनेर के स्कूल में टोना-टोटका!