Movie prime

Bikaner: हरियालो राजस्थान’ के अंतर्गत बाडेला स्कूल ने किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

 

RNE Bikaner.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेला में कार्यवाहक प्राचार्य विपिन कुलहरी एवं पर्यावरण प्रभारी सीताराम 'सितारा' के निर्देशन में आज विद्यालय परिसर में शीशम, नीम, बखैरण, करंज, अमलतास आदि 101 औषधीय एवं छायादार पेड़ लगाकर प्रकृति का शृंगार किया गया।

shcool


'सितारा' ने बताया कि 'हरियालो राजस्थान' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकृति के शृंगार के इस पावन अवसर पर सरपंच फूसी देवी, पूर्व सरंपच नेताराम गोदारा, रामेश्वर लाल, बजरंग सारण, रमेश खिलेरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे। भूपसिंह, बालूराम, जयलाल, ममता गुर्जर, सुशीला शर्मा, मांगीलाल, ओमप्रकाश, सोनम कुमारी, नोरतन मल, बबीता सहित स्टाफ साथियों के साथ विद्यार्थियों का प्रशंसनीय सहयोग रहा। सभी ने रुचि दिखाते हुए सिंचाई एवं सुरक्षा का संकल्प लेकर हरित पाठशाला कार्यक्रम सफल बनाने का सार्थक प्रयास किया। बता दें कि बाडेला में गत वर्षों में लगाए सैंकड़ों पेड़ अपने सौंदर्य की छटा बिखेर रहे हैं तथा अभी सैंकड़ों पेड़ और लगाकर एवं वितरित कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की जाएगी।