Movie prime

Bikaner: ईश्वरलाल जल का चयन NEP 2020 की 5वीं वर्षगाँठ कार्यक्रम के लिए

 

RNE Network.

शिक्षा विभाग , भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की 5 वीं वर्षगाँठ मनाने के उपलक्ष्य में 29 जुलाई 2025 भारत मंडपम -प्रगति मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन रखा हैं।  बीकानेर के रहने वाले हाल पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हनुमानगढ़  में कार्यरत ईश्वरलाल जल ,व्याख्याता -जीव विज्ञान का चयन हुआ है। वे 29 जुलाई 2025 को भारत मंडपम में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रधान मंत्री श्री मोदी जी करेंगे व माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित रहेंगे।
 “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाँच परिवर्तनकारी वर्ष” आधारित थीम पर यह आयोजन किया जाएगा ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री आर. सी. देहरु ने  बताया कि हमारे विद्यालय व हनुमानगढ़ के लिए यह एक गौरव का क्षण हैं कि शिक्षा विभाग भारत सरकार कि और से चल रहें “नेशनल मेंटरिंग मिशन” में भाग लेने शिक्षकों में से हमारे विद्यालय के शिक्षक का चयन हुआ हैं। उन्होंने बताया कि अभी श्री ईश्वर जल IISER भोपाल में आयोजित “विज्ञान प्रतिभा “ के अन्तर्गत वर्कशॉप में भाग लेने गये हैं। 
इस खबर से विद्यालय में ख़ुशी का माहौल हैं , ईश्वर जल ने बताया कि इससे पहले वह वर्ष 2023 व 2024 में आयोजित 9 वें व 10 वें संस्करण  में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) फ़रीदाबाद गुरुग्राम व आईआईटी गुवाहाटी में  भी भाग ले चुके हैं | इसके अलावा पूर्व में आयोजित 2019 में नेशनल टीचर्स साइंस कांग्रेस, 2023 में बायोलॉजी ओलंपियाड एक्सपोज़र कैम्प में भी उनका चयन हुआ था।