Movie prime

Bikaner : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बीकानेर ग्रामीण उपशाखा के निर्विरोध चुनाव

 

RNE Bikaner. 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बीकानेर ग्रामीण उपशाखा के चुनाव में बहादुरसिंह अध्यक्ष, विकास पंवार मंत्री, दिनेश कुमार सभाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।

बीकानेर ग्रामीण उपशाखा के निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मंत्री मोहम्मद फैसल ने बताया कार्यकारिणी के निर्वाचन में बहादुरसिंह अध्यक्ष, विकास पंवार मंत्री, दिनेश कुमार सभाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष बबीता वर्मा, उपसभाध्यक्ष जायतसिंह सोढा, फिरोज बेग, उपाध्यक्ष विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार अध्यापक प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश, विजयसिंह, हर्ष जैन, गजेन्द्रसिंह बडगुजर, प्रबोधक किसनाराम मेधवाल के अतिरिक्त जिला महासमिति 15 तथा प्रदेश महासमिति के 06 सदस्यों का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ।
इससे पूर्व ग्रामीण उपशाखा से जुड़े सदस्यों का सम्मेलन शुभम गार्डन,बीकानेर में सम्पन्न हुआ सम्मेलन में शिक्षक सेमस्याओं पर विन्तन मंथन होकर समाधान हेतु प्रयास करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने कहा कि शिक्षकों को संकल्पित भाव से संगठन के प्रति विश्वास बनाये रखने के साथ साथ समय समय पर आहुती के लिए तैयार रहना होगा तभी शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षण में निरन्तर नवाचार करते हुए शिक्षक अपने दायित्व के प्रति सजग रहते हुए कार्य करे तभी उसका आदर हो सकेगा।
संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, जिलाध्यक्ष मोहनलाल भादू, जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य, अनवर अली भारती अनेजा, तेजस्विनी आचार्य, महेश छीपा, त्रिपुरारी चर्तुवेदी, ने बधाई देते हुए कहा कि इनके निर्वाचन से संगठन गतिविधियों की गति में निरन्तरता बनी रहेगी और बीकानेर ग्रामीण के शिक्षकों की समस्याओ का समाधान करवाने में अधिक सुगमता रहेगी।