Bikaner: विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन !
RNE Bikaner.
आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नायकों का मौहल्ला राजीव नगर में सत्र 2025-26 के प्रारम्भ होने के अवसर पर सत्र 2024-25 में कक्षा पाँच एवं आठ में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का अयोजन किया गया | इस अवसर पर भामाशाह राजेश पारीक ,रानी पारीक,तृप्ति पारीक और आशा पारीक द्वारा विद्यालय की कक्षा पाँच एवं आठ के 'ए' ग्रेड प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप स्टेशनरी एवं कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को शिक्षण सहायक सामग्री का वितरण किया | भामाशाहों द्वारा कक्षा पाँच एवं आठ के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक स्वरूप स्कूल बैग एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की गयी |
इन भामाशाहों को प्रेरित करने का कार्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर गोदारा द्वारा किया गया, शिवशंकर गोदारा पूर्व में भी सामाजिक सरोकारों के तहत विद्यालय में अनेक भामाशाहों को प्रेरित कर चुके है | इस अवसर प्रधानाध्यापक शिवशंकर गोदारा ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित भामाशाहों को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करने तथा इन विद्यार्थियों को शिक्षण के दौरान आवश्यक प्रत्येक सामग्री एवं सुविधाएं इन भामाशाहों के सहयोग से उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया |
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिवशंकर गोदारा ने भामाशाह एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया | इस दौरान रणवीर स्वामी, मनीषा धतरवाल,सुश्री कविता आदि अध्यापक एवं सुश्री पूजा मलिक बी.एड. प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित रहे |