Movie prime

सीबीएसई प्रवेश की अंतिम तारीख घोषित, 31 अगस्त के बाद कोई प्रवेश नहीं दिया जायेगा, सीबीएसई का निर्णय

 

RNE Network.

सीबीएसई ने नए शिक्षा सत्र में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि की घोषणा कर दी है। बोर्ड की कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के पास अब केवल एक दिन का समय बचा है। यदि इस अवधि में प्रवेश नहीं लिया तो फिर उनको प्रवेश नहीं मिल पायेगा।
 

सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए कक्षा 10 वीं व 12 वीं में सीधे प्रवेश और विषय परिवर्तन की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। सम्बद्ध स्कूलों को 31 अगस्त तक सभी प्रवेश और विषय संशोधन पूरे करने होंगे। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।