कक्षा 9वीं–11वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से, शिक्षा सत्र सुचारू व सही समय पर करने के लिए निर्णय
Dec 21, 2025, 08:21 IST
RNE Bikaner.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की परीक्षाएं इस बार शिक्षा सत्र के नये पैटर्न को लागू करने के लिए समय से पहले आरम्भ हो रही है। अब शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने कक्षा नवीं व ग्याहरवीं की परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी है ताकि नये शिड्यूल के अनुसार अगला शिक्षा सत्र आरम्भ हो सके।
शिक्षा विभाग ने कक्षा नवीं व ग्याहरवीं की राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होगी। कक्षा नवीं की परीक्षाएं द्वितीय पारी में आयोजित होगी, जबकि कक्षा ग्याहरवीं की परीक्षाएं दोनों पारियों में होगी। प्रथम पारी सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक व द्वितीय पारी दोपहर 1बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी।

