CLAT EXAM 2025 : उसे ही मिलेगा प्रश्न पत्र, जिसका उस पर फोटो होगा
Nov 30, 2024, 10:33 IST
- क्लैट परीक्षा कल, प्रश्न पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो, देश में पहली बार इस तरह का प्रयोग
प्रश्न पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो, उसका नाम, प्रवेश नम्बर अंकित होगा। परीक्षा में अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए देश में पहली बार किसी परीक्षा में ऐसा प्रयोग किया जा रहा है। यानी जिस परीक्षार्थी की फोटो होगी, प्रश्न पत्र उसे ही मिलेगा।
इस तरह से डमी कैंडिडेट बैठने की आशंका बहुत कम हो जाएगी। क्लैट परीक्षा राज्य के तीन शहरों जोधपुर, जयपुर व कोटा में हो रही है।

