जिलों के आवंटन की जानकारी आयोग ने अपलोड की
Nov 11, 2024, 13:39 IST
RNE Network संस्कृत शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की जानकारी अपलोड कर दी है। शीघ्र ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी अपलोड कर दिए जायेंगे।
लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित प्राध्यापक - विद्यालय ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा - 2024 का आयोजन 17 से 21 नवम्बर तक किया जायेगा। परीक्षा जिला आवंटन की जानकारी रविवार को अपलोड की गई। अब लोक सेवा आयोग 14 नवम्बर को प्रवेश पत्र अपलोड करेगा।






