शिक्षा मंत्री की भतीजी लेट पहुंची, वापस घर भेज दिया, शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा, अब घर जाओ
RNE Network.
बारां जिले में रविवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस बीच अटरू के कमला कॉन्वेंट स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंची शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की भतीजी आधे घन्टे तक गिड़गिड़ाती रही, लेकिन फिर भी शिक्षा मंत्री ने अपनी भतीजी की पैरवी नहीं की।
जानकारी के अनुसार दिलावर की भतीजी सीमा परिहार द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के पेपर में लेट हो गयी। वह परीक्षा केंद्र के बाहर आधे घन्टे तक गिड़गिड़ाती रही और अधिकारियों को धोक देकर मिन्नतें करती रही, मगर अधिकारियों ने उसे प्रवेश नहीं दिया।
फूफा दिलावर को किया फोन:
सीमा ने अपने फूफा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को फोन लगाया, मगर दिलावर ने उसकी पैरवी नहीं की। दिलावर ने कहा, लेट हो गयी हो, अब घर लौट जाओ। इस बीच वह अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ती रही। उसके माता पिता भी गुहार लगाते रहे, लेकिन सीमा को बिना परीक्षा दिए ही लौटना पड़ा।