Movie prime

परीक्षक गायब, बोर्ड प्रैक्टिकल लेते मिले विद्यार्थी, फतेहपुर के एक निजी स्कूल में भारी गड़बड़ का मामला

 

RNE Network.

यह कोई किस्सा या कहानी नहीं, अपितु सत्य है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के अंतर्गत प्रैक्टिकल की परीक्षा कोई परीक्षक नहीं, अपितु विद्यार्थी ले रहे थे। किस्सा फतेहपुर का है।
 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा की फ्लाइंग में फतेहपुर के एक निजी स्कूल में भारी गड़बड़ का मामला सामने आया है। यहां ढाढण के पास स्थित श्रीबालाजी उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान नगरदास में मंगलवार को शिक्षा विभाग की फ्लाइंग टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची तो कक्षा में विद्यार्थी ही प्रायोगिक परीक्षा लेते मिले। 
 

परीक्षक नदारद थे। टीम ने परीक्षा संबंधी दस्तावेज जब्त कर लिए। टीम प्रभारी विक्रम सिंह शेखावत के अनुसार स्कूल में 20 विद्यार्थियों की रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा थी।

FROM AROUND THE WEB