Movie prime

Half Yearly Exam : 09th से 12th तक की परीक्षाएं 20 नवंबर से, जानिये किस दिन, किस पारी में कौनसा पेपर!

 

RNE BIKANER .

राजस्थान में स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक समान परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस टाइम टेबल के मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक की समान परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगी। परीक्षा दो पारी में होगी। इस दौरान सिर्फ 23 और 30 नवंबर को ही रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।

पेपर की गोपनीयता प्रिंसिपल की जिम्मेदारी:
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि समान परीक्षा में प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने की जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी। संस्था प्रधान को पेपर खोलने से पहले परीक्षा कार्यक्रम से मिलान करना होगा। इसके बाद ही प्रश्न-पत्र वितरित होंगे।
छुट्टी घोषित होने पर 01 दिसंबर के बाद होगी परीक्षा:
परीक्षा टाइम टेबल के मुताबिक 23 और 30 नवंबर को दो छुट्टियां हैं। ये दोनों अवकाश रविवार के कारण हैं। शिक्षा निदेशक का कहना है, इनके अलावा परीक्षा के दौरान सरकार की ओर से कोई अवकाश घोषित किया जाता है तो उस दिन जो भी पेपर होना होगा वह टाइम टेबल पूरा हेाने के बाद की किसी तिथि को लिया जाएगा। चूंकि टाइम टेबल 01 दिसंबर तक का है। ऐसे में यदि किसी भी कारण से कोई पेपर स्थगित होता है तो वह एक दिसंबर के बाद ही होगा।
ये पेपर स्कूल खुद बनाएंगे:
परीक्षा कार्यक्रम में जो विषय नहीं दिखाए गए हैं वे प्रश्न-पत्र संस्था प्रधान अपने स्तर पर तैयार करवाएंगे। मतलब यह कि जो विषय समान परीक्षा के टाइम टेबल में शामिल नहीं है उन विषयों के पेपर स्कूलों में ही तैयार होंगे। इसके बावजूद प्रश्न-पत्र की गोपनीयता बोर्ड पेपर की तरह ही रखनी होगी।
जीवन कौशल की परीक्षा नहीं होगी:
कक्षा 11 में जीवन कौशल विषय की अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं होगी। इस विषय में 30 अंक का सतत मूल्यांकन, 30 अंक का प्रोजेक्ट और 40 अंक की वार्षिक लिखित परीक्षा होगी। 
देखिये परीक्षा टाइम टेबल :

Titlr

FROM AROUND THE WEB