चतुर्थ चरण में 36 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे
Mar 18, 2024, 10:03 IST
RNE, STATE BUREAU . राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में कनिष्ठ विधि अधिकारी ( विधि एवं विधिक कार्य विभाग ) भर्ती 2023 के चतुर्थ चरण के साक्षात्कार सोमवार व मंगलवार को होंगे।
आयोग के सचिव के अनुसार चतुर्थ चरण में 36 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र, विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय मूल प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। आयोग में पशु चिकित्सा अधिकारी ( पशुपालन विभाग ) भर्ती 2019 के 12 वें चरण के साक्षात्कार भी सोमवार व मंगलवार को होंगे।



