Movie prime

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में महिला अधिकारिता योजनाओं और छात्रवृत्तियों पर हुआ व्याख्यान

 

RNE BIKANER .

राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “निदेशालय, महिला अधिकारिता की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी एवं कॉलेज शिक्षा में छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियां” विषय पर एक व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुरेन्द्र पाल मेघ ने छात्राओं को निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा संचालित विविध योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। 
उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं की उच्च शिक्षा में सहायक छात्रवृत्तियों, आत्मनिर्भरता की दिशा में संचालित योजनाओं तथा सरकारी नीतियों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाकर शिक्षा व करियर निर्माण में आगे बढ़ें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज प्राचार्य द्वारा मुख्य वक्ता श्री सुरेन्द्र पाल मेघ का हार्दिक स्वागत किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ. सुरूचि गुप्ता और डॉ. उमा राठौड़ द्वारा किया गया। दोनों ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की सूचनात्मक गतिविधियाँ उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होती हैं।
कार्यक्रम के अंत में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सोनू शिवा ने मुख्य वक्ता सहित सभी उपस्थित जन का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्राओं से इन योजनाओं को अधिक से अधिक उपयोग में लाने अथवा इससे जुड़ने का आग्रह किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के संकाय सदस्य एवं छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम ने सभी को जागरूकता के साथ-साथ प्रेरणा भी प्रदान की।