Movie prime

Louis Braille Birth Anniversary : बीकानेर में लुई ब्रेल जयंती पर कार्यक्रम

 
RNE Bikaner. बीकानेर के सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित सेवा आश्रम विशेष आवासीय विद्यालय में शनिवार को सर लुई ब्रेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। Louis Braille Birth Anniversary : बीकानेर में लुई ब्रेल जयंती पर कार्यक्रम Louis Braille Birth Anniversary : बीकानेर में लुई ब्रेल जयंती पर कार्यक्रम शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान याक़ूब तथा द्वितीय स्थान मोहन राम ने हासिल किया। ब्रेल लिपि पठन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नारायण, द्वितीय स्थान अंकित ने और ब्रेल लिपि लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरुण ने प्राप्त किया। Louis Braille Birth Anniversary : बीकानेर में लुई ब्रेल जयंती पर कार्यक्रम Louis Braille Birth Anniversary : बीकानेर में लुई ब्रेल जयंती पर कार्यक्रम इस अवसर पर विशेष शिक्षक पृथ्वीराज ने लुई ब्रेल की जीवनी के बारे में बताया। लुई ब्रेल ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए पढ़ना और लिखना संभव बनाया। उन्होंने बताया कि ब्रेल का महत्व को बढ़ाने के लिए हर साल 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। Louis Braille Birth Anniversary : बीकानेर में लुई ब्रेल जयंती पर कार्यक्रम   Louis Braille Birth Anniversary : बीकानेर में लुई ब्रेल जयंती पर कार्यक्रम नेत्रहीन और आंशिक दृष्टि वाले लोगों के लिए संचार माध्यम के रूप में कार्य करता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका भावना गौड़, विशेष अध्यापक मनोज कुमावत, लक्ष्मी रावत, गुंजन तंवर, देवेंद्र वर्मा, सौरभ पाल आदि मौजूद रहे। Louis Braille Birth Anniversary : बीकानेर में लुई ब्रेल जयंती पर कार्यक्रम Louis Braille Birth Anniversary : बीकानेर में लुई ब्रेल जयंती पर कार्यक्रम