Movie prime

M.S. College Bikaner : अगर आप यहां की प्राइवेट स्टूडेंट हैं तब भी कंपीटीशन एग्जाम के लिए लाइब्रेरी में पढ़ सकती हैं, जानिए कैसे!

 
RNE Bikaner. बीकानेर के MS College की रेगुलर एक साथ ही प्राइवेट स्टूडेंट के लिए भी एक अच्छी खबर हैं। यहां की छात्राएं अब कंपीटीशन के तैयारी के लिए न केवल कॉलेज की लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ सकती है वरन बुक्स और मेग्जीन भी उपयोग में ले सकती हैं। इतना ही नहीं इस कॉलेज के प्राइवेट स्टूडेंट को भी यह सुविधा मिलेगी। M.S. College Bikaner : अगर आप यहां की प्राइवेट स्टूडेंट हैं तब भी कंपीटीशन एग्जाम के लिए लाइब्रेरी में पढ़ सकती हैं, जानिए कैसे! दरअसल राजस्थान सरकार ने बजटमें प्रदेश के छात्र-छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों-वाचनालयों में अध्ययन सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में भी यह सुविधा प्रारम्भ की जा रही है।महाविद्यालय की नियमित छात्राओं के अतिरिक्त स्वयंपाठी छात्राएं भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगी। M.S. College Bikaner : अगर आप यहां की प्राइवेट स्टूडेंट हैं तब भी कंपीटीशन एग्जाम के लिए लाइब्रेरी में पढ़ सकती हैं, जानिए कैसे! प्राचार्य प्रो. नवदीप सिंह बैंस ने बताया कि स्वयंपाठी छात्राएं एक हजार रुपए कोशन मनी जमा करवाकर महाविद्यालय के वाचनालय, न्यूजपेपर्स, मैगजीन्स एवं वाई-फाई की सुविधा का उपयोग कर सकेंगी। यह राशि पूर्णतः रिफंडेबल रहेगी। प्राचार्य बैंस ने बताया कि इस योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 36 कन्या महाविद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें यह सुविधा प्रथम चरण में प्रारम्भ की जा रही है। बीकानेर में महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय भी इस योजना अंतर्गत नामित किया गया है। M.S. College Bikaner : अगर आप यहां की प्राइवेट स्टूडेंट हैं तब भी कंपीटीशन एग्जाम के लिए लाइब्रेरी में पढ़ सकती हैं, जानिए कैसे! M.S. College Bikaner : अगर आप यहां की प्राइवेट स्टूडेंट हैं तब भी कंपीटीशन एग्जाम के लिए लाइब्रेरी में पढ़ सकती हैं, जानिए कैसे!