Movie prime

अंतर महाविद्यालय खेलों में चमकी महारानी सुदर्शन कॉलेज की छात्राएं: विनीता ने जीता स्वर्ण, खुशबू ने कांस्य

 

RNE BIKANER .

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025- 26 में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इसकी अंतर्गत DAVकॉलेज श्री गंगानगर में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा विनीता गोदारा ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। एवं एसजीएन खालसा कॉलेज श्री गंगानगर में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशबु भाटी ने कांस्य पदक प्राप्त करके महाविद्यालय को गोरवान्वित किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर नवदीप सिंह बैंस ने छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की l खेलकूद समिति प्रभारी डॉक्टर शशी बीदावत एवं समस्त खेल समिति में हर्ष जताते हुए छात्राओं को निरंतर अग्रसर होने के मार्ग पर प्रेरित किया।