Movie prime

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र ने संस्कृत वैदिक गुरुकुल को दिए ग्रंथालय के लिए अलमारी और फल

 

RNE NETWORK.

महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र सितंबर माह के प्रोजेक्ट मे संस्कृत वैदिक गुरुकुल में ग्रंथालय हेतु अलमारी तथा विधार्थीयो को फल भेंट किए। 

संरक्षिका उर्मिला तापङीया ने विद्यार्थियो से उत्साहपूर्ण वैदिक पाठ्य क्रम को पढने को कहा। अध्यक्ष मन्जु बैद ने बताया जीवन में ग्रंथों का स्थान गुरु के समान है – वे न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि चरित्र निर्माण, सही मार्गदर्शन और कठिन समय में विश्वास भी देते हैं; इसलिए, ग्रंथों को सम्मान देना और उनसे प्राप्त शिक्षाओं को जीवन में उतारना चाहिए। संस्कृत गुरुजी भेरुलाल शर्मा वीरा केन्द्र की सहभागिता और सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। तथा बताया 
यहाँ पर शुक्ल यजुर्वेद की माध्यंदिन शाखा का अध्ययन कराया जाता है जो कर्मकांड प्रधान है।इस सेवा कार्य मे केंद्र की उपाध्यक्ष सरला अग्रवाल, सीमा मिश्रा, सुन्दर डागा, सुनिता खिचड़, एडवोकेट रचना व्यास, अन्जु हिरावल, बबीता डागा,प्रिया राठी, प्रिति मरोठी, सन्जु सोनी, मैना तापङिया, उपस्थित रहे। सचिव सन्जु चांडक ने सभी का आभार ज्ञापित किया।