माशिबो अजमेर ने परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई, विद्यार्थी अब 16 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है
Sep 11, 2025, 09:29 IST
RNE Bikaner.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से 2026 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथियों में संशोधन किया है।
अब आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर कर दी गयी है। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की तिथि 19 सितम्बर व आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केंद्र पर जमा करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है।