मध्यावधि अवकाश 13 से 24 अक्टूबर तक तय हुए, शिक्षा विभाग ने मध्यावधि अवकाश की तिथि बदली
Sep 4, 2025, 09:11 IST
RNE Network.
शिक्षा निदेशालय ने इस साल अक्टूबर में होने वाले 12 दिन के मध्यावधि अवकाश की तिथि में बदलाव किया है। शिविरा पंचांग में यह अवकाश 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक घोषित है।
इनको बदलकर अब 16 की जगह 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक अवकाश तय किये गए है। शिविरा पंचांग में 13 से 15 अक्टूबर तक स्कूलों में द्वितीय परख निर्धारित है। ऐसे में द्वितीय परख की तिथियों में भी संशोधन करना होगा। अब मध्यावधि अवकाश के बाद 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के मध्य ये परीक्षा आयोजित की जा सकेगी।