Movie prime

National School Archery Competition : बीकानेर के RES की राधिका ने गोल्ड मेडल जीता

 
RNE Bikaner. गुजरात के नाडियाड में आयोजित नेशनल स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के रमेश इंग्लिश स्कूल की छात्रा राधिका मील ने राजस्थान के लिए गोल्ड मेडल जीता। राधिका का गुरुवार को बीकानेर पहुंचने पर स्कूल परिसर में जोरदार स्वागत किया गया। National School Archery Competition : बीकानेर के RES की राधिका ने गोल्ड मेडल जीता National School Archery Competition : बीकानेर के RES की राधिका ने गोल्ड मेडल जीतास्कूल स्टूडेंट्स ने राधिका के स्कूल पहुंचने के साथ ही "हिप-हिप हुर्रे" किया। स्कूल प्रिंसिपल सेनुका हर्ष के साथ ही रेखा हर्ष, साक्षी बजाज और सविता जोशी ने स्वागत किया। स्कूल प्रशासक इंजीनियर पीयूष हर्ष ने मील के परिजनों का स्वागत किया। National School Archery Competition : बीकानेर के RES की राधिका ने गोल्ड मेडल जीताइस दौरान मील ने अपने साथी स्टूडेंट्स से कहा कि मैं सुबह पांच बजे उठकर ग्राउंड में पहुंचती हूं। एक जिद था कि हर हाल में स्टेट मैडल लेना है। फिर घर वालों ने कहा स्टेट तो कई बार लिया, अब नेशनल मैडल लाना है। इस बार ये सपना भी पूरा हो गया। राधिका ने आरईएस की ओर से हमेशा मिले सहयोग के लिए आभार जताया। National School Archery Competition : बीकानेर के RES की राधिका ने गोल्ड मेडल जीताप्रिंसिपल सेनुका हर्ष ने बताया कि रमेश इंग्लिश स्कूल (सीनियर सैकंडरी) में खेलकूद की विशेष व्यवस्था है। स्टूडेंट्स के लिए ग्राउंड है तो बाहर प्रेक्टिस करने की छूट दी जाती है। खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। National School Archery Competition : बीकानेर के RES की राधिका ने गोल्ड मेडल जीता National School Archery Competition : बीकानेर के RES की राधिका ने गोल्ड मेडल जीता National School Archery Competition : बीकानेर के RES की राधिका ने गोल्ड मेडल जीता National School Archery Competition : बीकानेर के RES की राधिका ने गोल्ड मेडल जीता