Movie prime

एनसीईआरटी ने बदला कक्षा 7 का पाठ्यक्रम, एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है

 

RNE Network.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय लगातार अपने पाठ्यक्रम में बदलाव करता करता जा रहा है। पाठ्यक्रम तय करने वाली एनसीईआरटी ने अब कक्षा 7 के पाठ्यक्रम में बदलाव कर दिया है।
 

एनसीईआरटी की कक्षा 7 की सोशल साइंस की किताब में अगले सत्र से महमूद गजनी पर पूरा पाठ होगा। पहले 8 वीं की किताब में एक पैराग्राफ था। अब शीर्षक ' गजनवी के आक्रमण ' के तहत पूरे 6 पेज का अध्याय है। इसमें बताया गया है कि महमूद गजनी ने भारत पर 17 बार हमले किये और हर बार भारी मात्रा में खजाना लेकर लौटा।

FROM AROUND THE WEB