शिक्षा मंत्री का नया फरमान, गणवेश एक ही होगी अब, शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा सरकारी व निजी स्कूलों की एक गणवेश होगी
RNE Network.
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार या तो अपने बयानों से या फिर अपने विभागीय निर्णयों से सदा सुर्खियों में रहते है। कल फिर उन्होंने अलवर में एक बयान दिया, जिसकी चर्चा अब पूरे राज्य में हो रही है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को प्रधानाचार्यो के साथ संवाद में कहा कि अब सरकारी और निजी विद्यालयों का एक ही गणवेश होगा। शिक्षकों के लिए भी गणवेश तय होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के ऊपर निर्माण की तिथि और समाप्ति की तिथि अंकित होगी।
भवन की मियाद पूरी होते ही उसे गिरा दिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले ' ग ' से गधा पढ़ाया जाता था, अब ' ग ' से गणेश पढ़ाया जाता है। हीन भावना पैदा करने के लिए अकबर को महान बताकर महाराणा प्रताप का अपमान किया जाता था। पहले राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 11 वें स्थान पर था, अब तीसरे पायदान पर आ गया है।