10वीं के विधार्थियों के लिए आया नया अपडेट, बोर्ड परीक्षा में होंगे ये बड़े बदलाव
सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों में नया प्रश्नपत्र के अनुसार कुछ अहम बदलाव किए गए है।
CBSE Exam Pattern Change: बता दे क़ि इस वक्त दसवीं कक्षा के सीबीएसई छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा अपडेट के अनुसार बता दे क़ि 2026 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं और बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में अहम बदलाव किए हैं।
जानकारी के अनुसार बता दे क़ि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों में नया प्रश्नपत्र के अनुसार कुछ अहम बदलाव किए गए है। इन संशोधनों को ध्यान में रखकर छात्रों को अपनी रणनीति बदलनी होगी, ताकि वे परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकें। आइए जानें हर विषय में क्या बदलाव हुए हैं:
कुल मूल्यांकन पैटर्न
थ्योरी परीक्षा: 80 अंक
इंटरनल असेसमेंट: 20 अंक
गणित
कोई बदलाव नहीं
बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स दोनों में प्रश्नपत्र का पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा।CBSE Exam Pattern Change
विज्ञान (Science) — नया सेक्शन आधारित फॉर्मेट
2026 में साइंस के पेपर को तीन मुख्य भागों में विभाजित किया गया है:
सेक्शन A – बायोलॉजी (Q1 to Q16): 30 अंक
सेक्शन B – कैमिस्ट्री (Q17 to Q29): 25 अंक
सेक्शन C – फिजिक्स (Q30 to Q39): 25 अंक
कुल प्रश्न: 39
सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
सामाजिक विज्ञान (Social Science) — विषय आधारित विभाजन
अब चारों यूनिट्स को अलग-अलग सेक्शन में बांटा गया है।
यूनिट अंक
इतिहास (India & the Contemporary World – II) 18 + 2 (मानचित्र)
भूगोल (Contemporary India – II) 17 + 3 (मानचित्र)
राजनीतिक विज्ञान (Democratic Politics – II) 20
अर्थशास्त्र (Understanding Economic Development) 20
कुल 80
कुल प्रश्न: 38
सभी के उत्तर देना जरूरी होगा।
अंग्रेज़ी (English Language & Literature) — 100% थ्योरी बेस्ड
नया पैटर्न 3 सेक्शन में विभाजित है:
Reading (20 Marks)
प्रश्न प्रकार अंक
Discursive Passage 10
Case-based Passage with Visual 10CBSE Exam Pattern Change
Writing & Grammar (20 Marks)
प्रश्न प्रकार
अंक
Grammar Questions 10
Formal Letter Writing 5
Analytical Paragraph Writing 5
Literature (40 Marks)
प्रश्न प्रकार
अंक
Extract-based (Drama/Prose) 5
Extract-based (Poetry) 5
Short Answer – First Flight 12
Short Answer – Footprints 6
Long Answer – First Flight 6
Long Answer – Footprints 6
कुल स्कोर: 80 अंक (सिर्फ थ्योरी)
इंटरनल असेसमेंट (20 Marks) का बंटवारा
घटक
अंक
विवरण
Periodic Tests 05 स्कूल द्वारा आयोजित नियमित परीक्षण
Practical Work 05 लैब वर्क और प्रयोग (साइंस/मैथ्स में)
Assignments/Projects 05 विषय आधारित प्रोजेक्ट
Portfolio Assessment 05 कक्षा गतिविधियों में भागीदारी, उपस्थिति, प्रेजेंटेशन आदि
प्रश्नों के प्रकार और वेटेज (सभी विषयों के लिए सामान्य दिशा-निर्देश) CBSE Exam Pattern Change
प्रश्न प्रकार वेटेज विवरण
Competency-Based 40% केस स्टडी, सोर्स आधारित और MCQs
Objective-Type 20% फेक्ट आधारित, शॉर्ट उत्तर
Short/Long Answer 40% विस्तार से उत्तर देने वाले प्रश्न