सरकारी स्कूलों में निपुण मेला व मेगा पीटीएम टली, नई तिथि भी विभाग ने तय नहीं की है अभी तक
Dec 22, 2025, 10:18 IST
RNE Bikaner.
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने सरकारी स्कूलों में प्रस्तावित निपुण मेला और मेगा पीटीएम को स्थगित कर दिया है। यह दोनों आयोजन 23 दिसम्बर को सरकारी स्कूलों में होने प्रस्तावित थे और विभाग आदेश भी जारी कर चुका था।
इस संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल ने आदेश जारी किए है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से स्कूलों में निपुण मेले को लेकर तैयारियां चल रही थी। इसके साथ ही मेगा पीटीएम और श्रीकृष्ण भोग के आयोजन की भी योजना बनाई गई थी। फिलहाल आयोजन स्थगित कर दिया गया है और कोई नई तिथि तय नहीं की गई है।

