NIRF Ranking: IIT मद्रास टॉप, IISc बेंगलुरु दूसरे, IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर
Sep 4, 2025, 17:31 IST
RNE New Delhi.
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में इस वर्ष भी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस रैंकिंग के ज़रिए भारत के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को विभिन्न श्रेणियों में मूल्यांकित किया गया है।
ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास ने लगातार अपना दबदबा कायम रखते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इस श्रेणी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु दूसरे और IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहा। जबकि देश के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में IISc बेंगलुरु ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इंजीनियरिंग शिक्षा की बात करें तो IIT मद्रास ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं प्रबंधन संस्थानों की रैंकिंग में इस बार भी IIM अहमदाबाद ने बाज़ी मारी है।
इसके अलावा कॉलेज श्रेणी में हिंदू कॉलेज, दिल्ली ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस बीच, मेडिकल क्षेत्र में शिक्षा के लिए AIIMS दिल्ली ने एक बार फिर पहला स्थान प्राप्त किया है। रिसर्च कैटेगरी में IISc बेंगलुरु ने पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही नवाचार के क्षेत्र में IIT मद्रास ने एक बार फिर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है और पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में जादवपुर यूनिवर्सिटी टॉप पर रही है।
इस मौके पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत में रैंकिंग फ्रेमवर्क का महत्वपूर्ण योगदान होगा। इसके अलावा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने ज़ोर देते हुए कहा कि हमें उच्च शिक्षा में GER यानी सकल नामांकन अनुपात बढ़ाकर 2030 तक 50 फीसदी करना है, अगले पांच साल में हमें उच्च शिक्षा में दोगुना नामांकन करना होगा। उन्होंने साथ ही खुशी जताते हुए कहा कि भारत के 54 उच्च शिक्षण संस्थान QS वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान बना चुके हैं।