अब 8 को खुलेंगे सरकारी स्कूल, दो दिन शैक्षिक सम्मेलनों के कारण अवकाश
Oct 25, 2024, 10:39 IST
RNE Network प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आज से दीपावली के अवकाश आरम्भ हो जायेंगे। स्कूल आज से 14 दिन तक बंद रहेंगे। दीपावली अवकाश वैसे तो 27 अक्टूबर से शुरू होंगे मगर दो दिन शिक्षकों के सम्मेलन होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे।
इस बार विभाग ने शैक्षिक सम्मेलन के लिए शिक्षक संगठनों को 25 - 26 अक्टूबर की तिथियां दी थी। इस कारण ये दीपावली के अवकाश एक तरह से बच्चों के लिए आज यानी 25 अक्टूबर से ही आरम्भ हो जायेंगे। सरकारी स्कूल अब 8 नवम्बर को खुलेंगे और उस दिन से ही शिक्षण कार्य आरम्भ होगा। नियमित कक्षाएं संचालित होगी। शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों में दीपावली का अवकाश 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक घोषित किया गया है।







