सरकारी स्कूलों में प्रवेश तिथि बढ़ी, अब छात्र - छात्राएं 16 अगस्त तक इन कक्षाओं में ले सकेंगे प्रवेश
Aug 1, 2025, 08:49 IST
RNE Bikaner.
सरकारी स्कूलों की कक्षा 9 से 12 तक मे प्रवेश पाने से वंचित रहे छात्रों के लिए ये सुनहरा अवसर है। इन कक्षाओं में जो विद्यार्थी समय रहते आवेदन नहीं कर सके थे उनके लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।
सरकारी स्कूलों में आशा के अनुरूप नामांकन नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग को प्रवेश की अंतिम तिथि एक बार बढ़ानी पड़ी है ताकि नामांकन बढ़े। अब सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक मे 16 अगस्त तक प्रवेश दिया जा सकेगा। कक्षा आठवीं तक सत्र पर्यंत प्रवेश खुला रहेगा।