Movie prime

अभिभावक सम्मेलन में बच्चों को मोबाईल के दुरुपयोग के बारे में बताया, विद्यार्थी जीवन में इससे बचना चाहिए

 
आरएनई, मारवाड़ मूण्डवा। शहर में विद्या भारती विद्यालय द्वारा संचालित शारदा बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवराज कृष्णा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मूण्डवा, बस्तीराम मुण्डेल अध्यक्ष मूण्डवा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, ओमप्रकाश मुंडेल, रूद्र कुमार शर्मा सेवा प्रमुख, विद्या भारती, जोधपुर प्रांत राजेश इनानिया उप प्रधान पंचायत समिति मूण्डवा, डॉक्टर हापुराम चौधरी, श्रीनिवास ओझा, कमल किशोर बंग, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर गॉड सहित अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावक सम्मेलन में बच्चों को मोबाईल के दुरुपयोग के बारे में बताया, विद्यार्थी जीवन में इससे बचना चाहिए अभिभावक सम्मेलन में बच्चों को मोबाईल के दुरुपयोग के बारे में बताया, विद्यार्थी जीवन में इससे बचना चाहिएवक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जहां टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिला है। मगर दुरुपयोग से कई दुष्प्रभाव भी बढे हैं, मोबाईल का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान समय में देखने में आता है कि बच्चे इससे अनावश्यक साइट, सोशल मीडिया इत्यादि विभिन्न प्रकार के कार्य कर रहे हैं जबकि विद्यार्थी जीवन में इससे बचना चाहिए। अभिभावक सम्मेलन में बच्चों को मोबाईल के दुरुपयोग के बारे में बताया, विद्यार्थी जीवन में इससे बचना चाहिएसभी चाहते हैं कि उनके घर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जैसा पुत्र हो पर माता कौशल्या ओर पिता दशरथ भी बनने की आवश्यकता पर घ्यान देने की जरूरत है। घर में बच्चों को संस्कार देते समय पालना, अतिथि सत्कार, अपनो से बड़ो का आदर, पूजन, महापुरुषों की कथाओं का ज्ञान, वीर सपूतों की गाथाएं सुनाए। इस अवसर पर कक्षा 10 के विद्यार्थियों का मंगलकामना दिवस भी आयोजित किया। यहां भैया बहिनो को प्रतीक चिन्ह के रूपमे मां सरस्वती का चित्र दिया गया। अभिभावक सम्मेलन में बच्चों को मोबाईल के दुरुपयोग के बारे में बताया, विद्यार्थी जीवन में इससे बचना चाहिए अभिभावक सम्मेलन में बच्चों को मोबाईल के दुरुपयोग के बारे में बताया, विद्यार्थी जीवन में इससे बचना चाहिए अभिभावक सम्मेलन में बच्चों को मोबाईल के दुरुपयोग के बारे में बताया, विद्यार्थी जीवन में इससे बचना चाहिए

FROM AROUND THE WEB