Movie prime

महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरु

 
महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरु
आरएनई, बीकानेर।  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में अब जनवरी 2024 से ही एमए भूगोल, समाज शास्त्र व एमए शिक्षा में प्रवेश शुरू हो गये है। विवि के क्षेत्रीय निदेशक के अनुसार इन विषयों में प्रवेश शुरू कर दिया गया है। महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरुविद्यार्थी ई मित्र केंद्र से या फिर अपने पर्सनल कम्प्यूटर से आवेदन कर सकेंगे। भूगोल के विषय संयोजक के अनुसार एमए भूगोल करने वाले छात्रों के लिए 20 दिन का अनिवार्य प्रायोगिक शिविर भी क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित होगा। महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरु महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरु महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरु महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरु