एसकेडी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हिमाचल के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग हब का भ्रमण किया
Feb 12, 2024, 21:16 IST

आरएनई ,हनुमानगढ़। एसकेडी यूनिवर्सिटी के फार्मेसी स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित 'फ्यूचर ऑफ़ फार्मेसी: इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड अपॉर्चुनिटी' विषयक दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में सहभागिता की। 9 से 10 फरवरी को आयोजित इस कांफ्रेंस में फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. मोंटू कुमार पटेल ने फार्मेसी के फ्यूचर स्कोप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसकेडी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के डॉ. अमित गिरधर, डॉ. शिखा रहेजा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश सुनिया को महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर मोहित कुमार ने भी कांफ्रेंस में भाग लिया।
नेशनल कांफ्रेंस में ज्ञानवर्धन के साथ फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी के स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश के फार्मा मैन्युफैक्चरिंग हब बद्दी में इनोवा कैपटैब फार्मास्यूटिकल कंपनी में भ्रमण भी किया। यहां स्टूडेंट्स ने दवाइयां बनने से लेकर उनकी पैकेजिंग की पूरी प्रक्रिया को समझा।
एसकेडी यूनिवर्सिटी के निदेशक दिनेश जुनेजा ने बताया कि विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण बहुत उपयोगी हैं। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स बदलती हुई तकनीक, शिष्टाचार और प्रकृति को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। शैक्षणिक भ्रमण ज्ञान अर्जन करने का सबसे अच्छा माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।




