Movie prime

राजस्थान बोर्ड ने 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं का शिड्यूल जारी किया, इस साल बोर्ड की परीक्षाएं मार्च नहीं, फरवरी में शुरू होगी

 

RNE Network.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। हर साल की तरह  इस बार परीक्षा मार्च में नहीं, फरवरी में शुरू होगी।
 

10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेगी। बोर्ड ने यह जानकारी अपने आधिकारिक एक्स ( ट्विटर ) हैंडल के जरिये दी है। हालांकि पूरी डेट शीट अभी तक जारी नहीं हुई है। बोर्ड जल्दी ही पूरा टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 3 सप्ताह पहले शुरू होने जा रही है।
 

9 वीं व 11 वीं की परीक्षा मार्च में:
 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखें भी जारी की है। ये परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च 2026 तक आयोजित की जायेगी। हालांकि ये परीक्षाएं स्कूल लेवल पर होगी, लेकिन पूरे राज्य में तारीखें एक जैसी रहेगी। पूरी डेट शीट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

FROM AROUND THE WEB