Movie prime

राजस्थान में 24 हजार से ज्यादा भर्तियां घोषित, राजस्थान लोक सेवा आयोग व कर्मचारी चयन बोर्ड करेगा यह भर्तियां

 

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को विभिन्न 24 हजार से अधिक भर्तियों के विज्ञापन जारी किए है। 
 

आरपीएससी ने 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12313 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। सहायक कृषि अभियंता के पदों के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए 5 अगस्त से 3 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
 

इन पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी :::
 

  1. सहायक कृषि अभियंता -- 281 पद
  2. पशु चिकित्सा अधिकारी -- 1100 पद
  3. एसआइ / प्लाटून कमांडर -- 1015 पद
  4. प्राध्यापक एवं कोच -- 3225 पद
  5. वरिष्ठ अध्यापक -- 6500 पद
  6. तृतीय श्रेणी शिक्षक -- 7759 पद
  7. संविदा आयुष अधिकारी -- 1535 पद
  8. संविदा भर्ती ( पीएचईडी ) 1050 पद
  9. वनपाल -- 259 पद
  10. सर्वेयर -- 43 पद
  11. कृषि पर्यवेक्षक -- 1100 पद
  12. प्लाटून कमांडर -- 84 पद
  13. वन रक्षक -- 483 पद