Movie prime

Rajasthan RTE Lottery : 31857 स्कूलों में 03 लाख 08 हजार 782 ने किया आवेदन

 
  • प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन की लॉटरी निकली
  • स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने ऑन लाइन लॉटरी निकाली
  • कुणाल बोले- प्रत्येक बालक को शिक्षा के समान अवसर मिल
  • चार चरणों में होगा एडमिशन, पहला चरण 07 जून से
  • 4188 स्कूलों में आवेदन नहीं
Rajasthan RTE Lottery  : 31857 स्कूलों में 03 लाख 08 हजार 782 ने किया आवेदन RNE Network Jaipur.  राजस्थान के निजी स्कूलों में राइट टू एज्युकेशन (आरटीई) के तहत प्राइमरी कक्षाओं की 25 प्रतिशत सीटों पर कमजोर वर्ग के बच्चों को फ्री एडमिशन के लिये ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। Rajasthan RTE Lottery  : 31857 स्कूलों में 03 लाख 08 हजार 782 ने किया आवेदन स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने शिक्षा संकुल में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, के अन्तर्गत राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी (पीपी-3) एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीटों पर समाज के असुविधाग्रस्त समूह एवं दुर्बल वर्ग को प्रवेश में वरीयता क्रम निर्धारण के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली। Rajasthan RTE Lottery  : 31857 स्कूलों में 03 लाख 08 हजार 782 ने किया आवेदन आपके बच्चे का नंबर कौनसा, ऐसे देखें: सचिव कुणाल ने बताया कि लॉटरी द्वारा जारी वरीयता सूची को अभिभावक विद्यालयवार प्राइवेट स्कूल वेबपोर्टल के होम पेज पर ‘‘अभ्यर्थी प्राथमिकता क्रम‘‘ पर क्लिक करके देख सकते हैं। साथ ही अभिभावक अपने आवेदन की आईडी नम्बर व मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके अपने बालक-बालिका का वरीयता क्रमांक सभी आवेदित विद्यालयों में एक साथ देख सकते हैं। Rajasthan RTE Lottery  : 31857 स्कूलों में 03 लाख 08 हजार 782 ने किया आवेदन कितने स्कूल, कितने आवेदन, कैसे एडमिशन: प्रदेश के 31857 निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए 308782 बालक-बालिकाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। 7 जून से 25 जुलाई तक प्रथम चरण में विद्यालयों में प्रवेश दिए जाएंगे। 26 जुलाई से 16 अगस्त द्वितीय चरण तथा 17 अगस्त से 31 अगस्त तक तृतीय चरण में वरीयता के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। Rajasthan RTE Lottery  : 31857 स्कूलों में 03 लाख 08 हजार 782 ने किया आवेदन 36045 स्कूलों में से 4188 में आवेदन नहीं : आरटीई के तहत राजस्थान में 36045 स्कूल रजिस्टर्ड हुए। इनमें से 31857 स्कूलों के लिए ही 308782 आवेदन आए। मतलब यह कि 4188 रजिस्टर्ड निजी स्कूलों में एडमिशन लेने में किसी ने रूचि नहीं दिखाई। Rajasthan RTE Lottery  : 31857 स्कूलों में 03 लाख 08 हजार 782 ने किया आवेदन ये रहे मौजूद: मीडिया के सामने निकली गई ऑनलाइन लॉटरी  के अवसर पर अतिरिक्त परियोजना निदेशक पूनम प्रसाद सागर, सुरेश कुमार बुनकर सहित आरटीई से संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। Rajasthan RTE Lottery  : 31857 स्कूलों में 03 लाख 08 हजार 782 ने किया आवेदन