Movie prime

RAJUVAS : राज्यपाल बागड़े ने सुमंत व्यास को बीकानेर में वेटरनरी यूनिवर्सिटी का वीसी बनाया!

 

RNE Bikaner-Jaipur.

राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर डॉ. सुमंत व्यास को राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है। बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया है।

कुलगुरु पद पर यह नियुक्ति डॉ. सुमंत व्यास के कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की गई है।