युवाओं के लिए खुशखबरी , रेलवे ने बड़े स्तर पर भर्तियां खोली, 22 मार्च से पहले करें आवेदन
Mar 18, 2024, 16:26 IST
आरएनई,नेशनल ब्यूरो। बेरोजगारों के लिए रेलवे विभाग ने बड़े स्तर पर भर्ती खोली है उत्तर-पश्चिम रेलवे सहित देशभर के अलग-अलग जोन में रेलवे में बड़े स्तर पर भर्तियां की जा रही है। देशभर में करीब 10 हजार पदों पर रेलवे प्रशासन भर्तियां कर रहा है। वहीं, उत्तर-पश्चिम रेलवे में भी 438 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किए गए हैं।
देश के 17 रेलवे जोन में लगभग 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। सभी जोन को रेलवे बोर्ड ने अपने स्तर पर भर्तियां करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे में भी इसे लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रेलवे भर्ती कक्ष जयपुर की तरफ से 438 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है। उत्तर-पश्चिम रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पदों के लिए भर्ती की जा रही है।



