सचिन पायलट वहां युवाओं तथा अध्यापकों से करेंगे संवाद
Jun 12, 2024, 15:51 IST
आरएनई, स्टेट ब्यूरो। इंग्लैंड में स्थित, विश्वविख्यात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट को विशेष रूप से अपने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है।
14 जून को, भारत के शाम 6:30 बजे (इंग्लैंड में दोपहर 2:00 बजे) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पायलट वहां के प्रोफेसर आंनदी मणि और माया ट्यूडर द्वारा आयोजित चर्चा में युवाओं तथा अध्यापकों से संवाद करेंगे। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से या उपस्थित रह कर इस चर्चा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस लिंक पर आवश्यक विवरण और रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है: https://www.bsg.ox.ac.uk/events/indian-election-2024




